दारुल उलूम नूरी में मनाया जश्ने अबूबक्र सिद्दिक रअ. का

दारुल उलूम नूरी में मनाया जश्ने अबूबक्र सिद्दिक रअ. का
दारुल उलूम नूरी में मनाया जश्ने अबूबक्र सिद्दिक रअ. का

हरदा: मरकजे एहले सुन्नत दारुल उलूम नूरी में एक रोजा पैगम्बरे इस्लाम मोहम्मद स.अ.व. साहब के पहले खलीफा हज़रत अबूबक्र  सिद्दीक का यौमे विसाल मनाया गया। स्थानीय मदरसा दारुल उलूम नूरी में हुए इस कार्यक्रम में तिलावते कुरआन और नाते पाक का नजराना पेश किया गया। वही उलमाए इकराम द्वारा हजरत अबू अबूबक्र सिद्दिक की जीवनी(सवानेह-हयात) पर रोशनी डाली गई प्रोग्राम सदर मदरसा दारुल उलूम नूरी सैयद नजाकत अली बाबा साहब की सरपरस्ती में किया गया। जिसकी सदारत खलीफाए नूरी बाबा हाजी सलीम नूरी साहब द्वारा की गई। 

इस दौरान मदरसे में पढ़ने वाले स्टूडेंट (तलबाओ) ने बारगाहे यारे गार सिद्दीके अकबर की बारगाह में नातों मनकबत के नज़राने पेश किए वही उलमाओ द्वारा पैगम्बरे इस्लाम मोहम्मद स.अ.व. साहब के पहले खलीफा हज़रत अबूबक्र सिद्दीक की जीवनी के बारे में तफ्सील से गुफ्तगू की गईं। इस दौरान मरकजे एहेले सुन्नत दारुल उलूम नूरी परिसर इस्लामिक नारो के साथ गूंज उठा। 

प्रोग्राम कि समाप्ति पर सैयद नजाकत अली बाबा साहब द्वारा फातिहा पड़ी गई जिसमे देश में अमन शांति का जिक्र किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे सभी ने लंगरे( प्रसादी ) हज़रत अबूबक्र सिद्दिक र.अ. का लुत्फ भी लिया।