भ्रष्टाचार का विरोध करे, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे"

भ्रष्टाचार का विरोध करे, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे"

नेपानगर। केन्द्रीय सर्तकता आयोग, नई दिल्ली के दिशानिर्देशानुसार भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम नेपा लिमिटेड में 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2023 तक सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2023 के अनुपालन में "भ्रष्टाचार का विरोध करे, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे" इस थीम के साथ सर्तकता जागरूकता सप्ताह -2023 का शुभारंभ किया गया। सर्तकता सप्ताह की प्रस्तावना के अवसर पर सोमवार को नेपा लिमिटेड के सी.एम.डी. कमोडोर सौरभ देव की अध्यक्षता मे प्रशासनिक कार्यालय मे अधिकारियो- कर्मचारियो द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन और सत्यनिष्ठा की सामुहिक शपथ ली गयी । 

इस अवसर पर नेपा लिमिटेड के महाप्रबंधक संचालन अजय गोयल, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ज्ञानेश्वर खैरनार, मुख्य वित्त अधिकारी सी. एन. वर्मा एवं विवेक भागवत सर्तकता विभाग सहित अफसर-कर्मी उपस्थित थे।