पुलिस ने कि घायलों की मदद सही समय पर पहुंचाया अस्पताल

हरदा- शिकवा शिकायतों के बीच खाकी का मानवीय चेहरा भी सोमवार को सामने आया। थाना सिटी कोतवाली एसआई सीताराम पटेल, आरक्षक तुषार धनगर और शैलेंद्र परमार द्वारा समय रहते हैं अपनी निजी वाहन से सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को। फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सिटी कोतवाली एसआई सीताराम पटेल अपने हमराहियों के साथ छिपानेर रोड बड़ी नहर के पास गश्त कर रहे थे। तभी एक स्थान पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीन व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हैं। एस.आई सीताराम पटेल, आरक्षण तुषार धनगर और शैलेंद्र परमार ने वहा मौजूद लोगो की मदद से दो गम्भीर। घायल युवकों को अपने निजी वाहन में बैठाया और वहा से गुजर रहे लोडिंग प्रचार वाहन से आरक्षक तुषार धनगर द्वारा एक अन्य घायल को खुद जिला अस्पताल ले जाते दिखे। 

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को छिपानेर रोड़ बड़ी नहर के पास कार और मोटर साइकिल के आमने सामने से जोरदार भिड़त हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक के प्रकच्चे उड़ गए पुलिस ने बताया कि पंकज पीता प्रभुदयाल रामकुचे उम्र 20 वर्ष निवासी दूधकच्छ समीर पीता शेख शफीक उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी डबल फाटक संतोष पिता पप्पू चार्वे उम्र 22 वर्ष निवासी डबल फाटक बाइक से छीपानेर की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 47 CA 2553 से टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार चालक को भी चोट आई हैं,जिन्हें सिटी पुलिस ने अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुचाया। जहां तीनो को प्राथमिक उपचार दिया गया तत्पश्चात समीर और संतोष की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भोपाल रैफर किया गया हैं। वहां मौजूद लोगों द्वारा बताया गया की पुलिस ने सही समय पर पहुंच कर घायलों की मदद की है।