हरदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही.2.30 लाख की अफीम और 56 हज़ार क़ीमत डोडा चुरा किया ज़ब्त

हरदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही.2.30 लाख की अफीम और 56 हज़ार क़ीमत डोडा चुरा किया ज़ब्त

हरदा: हरदा पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, 13 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा और 1 किलो 265 ग्राम अफीम बरामद की है.

हरदा जिले की थाना टिमरनी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के अवैध परिवहन और व्यापार की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए, अफीम और डोडा चुरा पदार्थ के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है...

पुलिस द्वारा कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया गया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर बताए हुए स्थान पर पहुंचकर मुखबीर व्दारा बताए हुलिया के व्यक्ति आते दिखे जिनसे नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम क्रमशः 1. सलमान पिता जरदार खान उम्र 22 साल निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मालवा जिला नर्मदापूरम व 2. मोहम्मद सईद पिता मोहम्मद यासीन उम्र 70 साल निवासी अकबरी मस्जिद के पीछे, बजरंग चौक बालागंज, जिला नर्मदापूरम का होना बताया जो उक्त मादक पदार्तों के संबंध मे संदेहीयो के पास कोई वैध दस्तावेज नही होने के कारण आरोपीयो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा को प्लास्टीक की पन्नी सहित तोला गया जिसका वजन 13 किलो 500 ग्राम किमती करीबन 56000/- रूपये का होना पाया गया एंव अवैध मादक पदार्थ अफीम वजन 01 किलो 265 ग्राम किमती करीबन 230000/- रूपये का व आरोपी सलमान के कब्जे से OPPO कम्पनी के मोबाईल किमती 10000/- एंव आरोपी मोहम्मद सईद से प्राप्त एक सफेद नीले रंग का गमछा एँव दोनो आरोपीयो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल नीले काले रंग की पैशन प्रो क्रमांक MP 10 MA 8784 जिसका चेचिस 07L05C49069 किमती करीबन 70000/- रूपये की एंव आरोपी सलमान से नकदी 500/- रूपये व आरोपी मोहम्मद सईद के पास से नकदी 2000/- रूपये प्राप्त हुई है। कुल मशरूका किमती 368500/- रूपये का पाया गया। आरोपीयो का उक्त कृत्य धारा 8/15, 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट का होने से आरोपी 1. सलमान पिता जरदार खान उम्र 22 साल निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मालवा जिला नर्मदापूरम. 02. मोहम्मद सईद पिता मोहम्मद यासीन उम्र 70 साल निवासी बालागंज, नर्मदापूरम जिला नर्मदापूरम के विरूध्द अपराध क्रमाक 153/2024 धारा धारा 8/15, 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। 

हरदा पुलिस अधीक्षक ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाया हुआ है अभियान

हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे  द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी और उसका परिवहन कर रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा आरडी प्रजापति, और एस.डी.ओ.पी. टिमरनी आकांक्षा तलैया, के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी टिमरनी सुशील पटेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपीयों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया.

इस पूरी कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका।

उक्त कार्यवाही में थाना स्टाफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील पटेल, चौकी प्रभारी सउनि रिपुदुमन सिहं राजपूत, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि सुरेश दात्रे, आर मनोड बाउसकर, आर शैलेन्द राजपूत की विशेष योगदान रहा।