भाजपा विजय संकल्प रैली में उमड़ा जनसैलाब

भाजपा विजय संकल्प रैली में उमड़ा जनसैलाब
भाजपा विजय संकल्प रैली में उमड़ा जनसैलाब

भाजपा विजय संकल्प रैली में उमड़ा जनसैलाब

बुरहानपुर। कैलाश विजयवर्गीय की आमसभा के पूर्व भाजपा द्वारा विजय संकल्प विशाल रैली निकाली गई। जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्थान-स्थान पर लोगों ने स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया तो वहीं घरों, बिल्डिंग एवं अपने आंगन से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस पर पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया और विजयश्री की शुभकामनाएं दी। रैली गणपति नाका आलमगंज से प्रारंभ हुई, जो सिंधीपुरा गेट, बुधवारा, दाउदपुरा, ढोलीवाड़ा, अनाज मंडी, इकबाल चौक, सुभाष चौक होते हुए गांधी चौक पहुंचकर विशाल आमसभा में परिवर्तित हुई। विशाल आमसभा को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल तथा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस संबोधित किया।

 हमने मां अहिल्या, रानी दुर्गावती और झांसी की रानी का नाम तो सुना किन्तु उनको देखा नहीं। आज पिछले 20 वर्षांे से बुरहानपुर की परिस्थितियों मंे सतत संघर्ष करते हुए अर्चना चिटनिस को देखते है तो इनका संघर्ष भी उनसे कोई कम नहीं लगता। ऐसी सक्रिय और कर्मठ महिला नैत्री जो अपने क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री तक से जनहित का कार्य कराने में पीछे नहीं हटती उनको विजयी बनाने का संकल्प दिलाने आपके बीच उपस्थित हुआ हूं।

यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस के पक्ष में आयोजित भाजपा विजय संकल्प रैली और आमसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अर्चना जी से इंदौर विश्व विद्यालय चुनाव दौरान जब भेंट हुई और एक कशमकश चुनाव में उनसे अपनी पैनल के लिए वोट मांगा तो अर्चना जी का जवाब था मैं उसको वोट दूंगी जो मेरे पापा की विचारधारा और उनकी पार्टी का पोषक स्टूडेंट लीडर होगा। ऐसे संस्कारवान नैत्री के पक्ष में आज आपसे वोट मांगने आकर मैं अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।