13 की उम्र में तैर गई थी समुद्र, ओलंपिक में ले चुकी है हिस्सा, कौन है यह लड़की

युद्धरत सीरिया से विस्थापित जर्मनी में रहने वाली युसरा मर्दिनी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मात्र 13 साल की उम्र में लेबनान, तुर्की, ग्रीस के रास्ते एजियन सागर को तैर कर जर्मनी पहुंची. पिता की तैराकी कहानी ने उनकी पानी से लगाव बढ़ाई, हालांकि एक हवाई हमले ने उनके बचपन और सपनों को तहस नहस कर दिया. मर्दिनी ने हार नहीं मानी, जर्मनी जाने के बाद तैराकी क्लब ज्वॉइन किया और 2016 और 2020 ओलंपिक में भाग भी लिया. आइये जानते हैं उनके कुछ अनछूए पहलूओं के बारे में-

13 की उम्र में तैर गई थी समुद्र, ओलंपिक में ले चुकी है हिस्सा, कौन है यह लड़की
युद्धरत सीरिया से विस्थापित जर्मनी में रहने वाली युसरा मर्दिनी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मात्र 13 साल की उम्र में लेबनान, तुर्की, ग्रीस के रास्ते एजियन सागर को तैर कर जर्मनी पहुंची. पिता की तैराकी कहानी ने उनकी पानी से लगाव बढ़ाई, हालांकि एक हवाई हमले ने उनके बचपन और सपनों को तहस नहस कर दिया. मर्दिनी ने हार नहीं मानी, जर्मनी जाने के बाद तैराकी क्लब ज्वॉइन किया और 2016 और 2020 ओलंपिक में भाग भी लिया. आइये जानते हैं उनके कुछ अनछूए पहलूओं के बारे में-